Header Ads

बिहार में दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 4 की मौत

छपरा: बिहार के छपरा में डिब्रूगढ़ राजधानी के नौ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई है जबकि नौ घायल हो गए हैं। हादसा रात करीब सवा दो बजे छपरा के पास हुआ। इस हादसे पर रेलवे की ओर से बयान भी आया है कि इस हादसे में साजिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। हादसे के बाद रेलवे के पूर्व−मध्य रेलवे के जीएम मधुरेश कुमार ने कहा है कि इस इलाके में आए दिन बंद का ऐलान होता रहा है, ऐसे में इतने पायलट ट्रेन का इंतजाम कैसे किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि शाम तक इस रूट पर रेल यातायात बहाल कर लिया जाएगा। उधर, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अरुणेंद्र कुमार ने बताया कि बिहार के मोतिहारी में भी एक माल गाड़ी के 18 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। 

एक तरफ छपरा का हादसा और दूसरी तरफ मोतिहारी में मालगाड़ी पटरी से उतरी है। ऐसे में किसी साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता। इस इलाके में नक्सलियों ने 24 और 25 जून को बंद बुलाया था। इस हादसे में घायल हुए नौ यात्रियों को छपरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही इनके इलाज के लिए रेलवे की मेडिकल टीम मौके पर रवाना हो गई है। फिलहाल हादसे की जगह पर फंसे यात्रियों को सोनपुर स्टेशन लाया जा रहा है, जहां से उन्हें उनकी मंजिल तक भेजा जाएगा। सोनपुर स्टेशन से ही उनके लिए ट्रेनों का इंतजाम किया गया है। रेलवे ने हादसे के बाद मुआवजे का ऐलान किया है। हादसे में मरने वालों के परिजनों को 2−2 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 1−1 लाख रुपये, जबकि मामूली रूप से घायलों को 20−20 हजार रुपये मुआवजा दिया जाएगा। 

Powered by Blogger.