Top 6 News Websites from Sikkim and Darjeeling Hills
वीर गोरखा न्यूज़ पोर्टल
( As on 24 June 2014)
दार्जिलिंग और सिक्किम के कई जागरूक लोग ब्लॉग एवं वेबसाइट के माध्यम से राज्य और पहाड़ी इलाको के लिए संचार का एक श्रोत बन रहे है। अभी हाल ही में मुझे एक ख्याल आया कि यदि गोरखा बहुल इलाको में न्यूज़ पोर्टल और ब्लॉग अधिक संख्या में है, तो उनकी रैंकिंग का क्या पैमाना होगा। स्वाभाविक है कि वेबसाइट की रैंकिंग को तय करने के लिए दुनियाभर में एलेक्सा डॉट कॉम(www.alexa.com) है। इसी को मापदंड बनाकर तमाम वेबसाइटों के रैंकिंग तय किये जाते है। एक नज़र डालने पर मैंने पाया की गोरखा समाज और पहाड़ी लोगो के लिए वेबसाइट तो बहुत सारे है लेकिन रोज़ाना अपडेट ना करना जैसे समस्या से सभी जूझ रहे है। मैंने जो सर्वे किया है उसमे कई वेबसाइट ऐसे भी है जो बहुभाषी भी है। आईये एक नज़र डालते है सिक्किम राज्य एवं दार्जिलिंग पहाड़ी के टॉप 10 न्यूज़ वेबसाइटों पर :-
Wesbite Indian Alexa Rankings
1 echoofindia.com 16,503
3 mungpoo.org 18,572
4 indiangorkhas.in 30,232
5 darjeelingtimes.com 49,912
6 voiceofsikkim.com 131,265
( As on 24 June 2014)
Post a Comment