Header Ads

3000 KM मार करने वाली परमाणु संपन्न अग्नि-3 मिसाइल का परीक्षण सफल

बालासोर। तीन हजार किलोमीटर दूरी तक मार करने में सक्षम परमाणु संपन्न अग्नि-3 बैलिस्टिक मिसाइल का गुरुवार को ओडिशा के व्हीलर द्वीप से सफल परीक्षण किया गया। भारतीय सेना ने सुबह 9.55 बजे मोबाइल लांचर के जरिये सतह से सतह पर मार करने वाली इस मिसाइल को छोड़ा। इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज के निदेशक एमवीकेवी प्रसाद ने बताया कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के सहयोग से मिसाइल का परीक्षण किया गया। 

इस दौरान डाटा परीक्षण के लिए नौसेना पोत सहित कई जगहों पर इलेक्ट्रोऑप्टिक सिस्टम व रडार लगाए गए थे। 17 मीटर लंबी व 2 मीटर की परिधि में बनी इस मिसाइल का कुल वजन 50 टन है, जो अपने साथ डेढ़ टन का आयुध ले जाने में सक्षम है। डीआरडीओ के एक वैज्ञानिक के मुताबिक, यह मिसाइल पहले ही सेना में शामिल की जा चुकी है। मिसाइल के साथ जुड़ा इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम उच्च कंपन, ऊष्मा व ध्वनि से बचाव के लिए खासतौर पर बनाया गया है। इसका पहला परीक्षण 2006 में हुआ था, इसके बाद पांच और परीक्षण किए गए, जबकि गुरुवार को इसका छठा परीक्षण हुआ।

Powered by Blogger.