Header Ads

नेपाल में आए जबरदस्त भूकम्प के दर्द में डूबा समूचा सोशल मीडिया, तस्वीरें देखें



वीर गोरखा न्यूज़ नेटवर्क
काठमांडू।
शनिवार के दिल नेपाल और भारत में आए विनाशकारी भूकम्प के बाद भारी तबाही से जूझ रहा नेपाल इस वक्त दर्द से कराह उठा है।  भारत सहित दुनियाभर के देश दुःख के इस घड़ी में नेपाल के साथ मदद के लिए आगे आए है। वहीं नेपाल के दर्द को सोशल मीडिया ने भी काफी महसूस किया है। ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सअप से लेकर इंस्टाग्राम जैसे सोशल नेटवर्क नेपाल के लिए प्रार्थना कर रहा है।


























Powered by Blogger.