चीन ने पिछले महीने लद्दाख में दो बार की गई घुसपैठ की कोशिश
नई दिल्ली : पूर्वी लद्दाख में पिछले महीने चीन के सैनिकों द्वारा दो बार घुसपैठ करने का नया मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक 20 और 28 मार्च को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिक दो बार बुरत्से और देपसांग क्षेत्रों में आ गए थे। चीन के सैनिकों ने ओल्ड पैट्रोल प्वाइंट भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा स्थापित अंतिम अड्डे तक पहुंचने की भी कोशिश की। हालांकि सेना ने उनकी कोशिशों को नकाम करते हुए उन्हें वापस जाने के लिए बाध्य किया। सेना के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, '' भारतीय जवानों ने चीनी सैनिकों के घुसपैठ के प्रयास को विफल कर दिया। हमने अपनी सीमा से बैनर दिखा कर उन्हें वापस लौट जाने के लिए कहा। '' हालांकि सेना के अधिकारियों का कहना है कि दोनों घटनाएं कोई बड़ी और अस्वाभाविक बात नहीं है।
एक तरफ सीमा विवाद सुलझाने के लिए वार्ता, दूसरी तरफ घुसपैठ की कोशिश
सेना के अधिकारियों का कहना है कि लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल को लेकर विवाद के कारण इस प्रकार की घटनाएं हो जाती है। चीनी सैनिक घुसपैठ न कर सकें इसिलए भारत के सैनिकों ने इस क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है। चीन के सैनिकों ने इस क्षेत्र में उस वक्त घुसपैठ की कोशिशें की जब नई दिल्ली में 23 मार्च को भारत और चीन के प्रतिनिधि सीमा विवाद सुलझाने के लिए 18 वें राउंड की बात कर रहे थे।
एक तरफ सीमा विवाद सुलझाने के लिए वार्ता, दूसरी तरफ घुसपैठ की कोशिश
सेना के अधिकारियों का कहना है कि लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल को लेकर विवाद के कारण इस प्रकार की घटनाएं हो जाती है। चीनी सैनिक घुसपैठ न कर सकें इसिलए भारत के सैनिकों ने इस क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है। चीन के सैनिकों ने इस क्षेत्र में उस वक्त घुसपैठ की कोशिशें की जब नई दिल्ली में 23 मार्च को भारत और चीन के प्रतिनिधि सीमा विवाद सुलझाने के लिए 18 वें राउंड की बात कर रहे थे।
Post a Comment