मैं बिजनेस को नहीं क्रिएटिविटी को ज्यादा महत्व देता हूं: आमिर
मुंबई। बॉलीवुड के
मिस्टर परफेक्शनिस्ट उन सितारों में हैं जो फिल्मों के बिजनेस को नहीं,
क्रिएटिविटी पर ज्यादा ध्यान देते है। अभी ही इन्होने आमिर मीडिया से
अनुसार हुए और उन्होंने बॉक्स ऑफिस और फिल्म के बिजनेस के बारे में कुछ अहम
बातें भी है। पेश है उनसे बातें कुछ अंश वाली है। कमाई की चिंता है
बिल्कुल नहीं। मैं कमाई को लेकर कभी किसी प्रकार का दबाव का अहसास नहीं
करता हूं। अगर अब मैं यह सोचने लगूं कि पीके के बाद मुझे किसी ऐसी फिल्म
में काम करना है जो 400 करोड़ का कारोबार दे सकती है तो मेरे विकल्प एक
स्थिर हो जाएंगे। फिर मैं उन्हीं फिल्मों में काम करने की
सोचूंगा जो जबरदस्त कमाई कर सकती हैं। मैं कभी फिल्म साइन करने से पहले यह
नहीं सोचता कि वह फिल्म कितनी कमाई करेगी।
मैं स्टोरी देखकर फिल्म के लिए
हां या ना करता हूं। सही बात तो यह है कि जब कोई क्रिएटिव आदमी पैसों के
लालच से फिल्म हस्ताक्षर करना शुरू करता है तो वह एक्टर नहीं बल्कि
बिजनेसमैन बन जाता है। मैं कभी भी रचनात्मकता की तुलना पैसे से
नहीं करता हूं। मैं केवल वह काम करता हूं जो मुझे अच्छा लगता है। मैं खुद
को बहुत बड़ा सुपरस्टार नहीं मानता। मैं एक स्ट्रीट परफॉर्मर की जैसा हूं
जिसके टिकट की कोई राशि नहीं होती। मैं जब फिल्म करता हूं तो मैं कभी फीस
नहीं मांगता हुं।
Post a Comment