शेयर बाजार में सेंसेक्स 1,624 अंक गिरा, 7 लाख करोड़ की पूंजी स्वाहा
मुंबई : दलाल पथ पर सोमवार को हाहाकार मच गया। बंबई शेयर बाजार में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट में सेंसेक्स 1,624.51 अंक टूट गया जिससे निवेशकों को करीब सात लाख करोड़ रुपये की पूंजी से हाथ धोना पड़ा है। चीन के शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट का सिलसिला चलने के बीच वैश्विक बाजारों में भी भारी बिकवाली का दौर रहा। कारोबार के दौरान तो एक समय सेंसेक्स 1,741.35 अंक तक टूट गया था। 21 जनवरी, 2008 के बाद यह सेंसेक्स में एक दिन में तीसरी सबसे बड़ी गिरावट है। हालांकि, वित्त मंत्री अरुण जेटली और रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन ने किसी तरह के भय को दूर करने का प्रयास करते हुए कहा कि भारतीय बाजारों का आधार मजबूत है। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,624.51 अंक या 5.94 प्रतिशत के नुकसान से 25,741.56 अंक पर आ गया।
ऊर्जा, बैंकिंग, वाहन, आईटी, बुनियादी ढांचा तथा रीयल एस्टेट सभी वर्गों के शेयरों में भारी बिकवाली का सिलसिला चला। बाजार में जोरदार गिरावट के बीच निवेशकों की पूंजी करीब सात लाख करोड़ रुपये घट गई। सभी सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण करीब सात लाख करोड़ रुपये घटकर 100 लाख करोड़ रुपये से नीचे 95,33,105 करोड़ रुपये रह गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी भारी बिकवाली दबाव में 490.95 अंक के नुकसान से 7,809 अंक पर आ गया। एशियाई बाजारों में भी गिरावट का रुख रहा। शांगहाई बाजार करीब आठ प्रतिशत के नुकसान के साथ बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी करीब तीन प्रतिशत नीचे चल रहे थे।
Post a Comment