Header Ads

112 साल के यासूतारो कोइडी हैं दुनिया में सबसे बुजुर्ग आदमी

टोक्यो : जापान में 112 साल का एक व्यक्ति दुनिया में सर्वाधिक बुजुर्ग व्यक्ति बन गया है। समाचार एजेंसी एनएचके की रपट के मुताबिक, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डस के अधिकारियों ने शुक्रवार को जापान के नागोया शहर में यासूतारो कोइडी के घर का दौरा किया। नागोया के मेयर ताक्षी कावामूरा भी वहां उनकी लंबी उम्र की बधाई देने पहुंचे। कोइडे का जन्म 13 मार्च 1903 को हुआ। कोइडे ने लंबी उम्र का रहस्य बताते हुए कहा, ‘‘सबसे अच्छी बात यह कि किसी भी चीज की अति न करें और साथ ही शराब और धूम्रपान से दूर रहें।’’ इससे पहले सर्वाधिक बुजुर्ग फुकुशिमा प्रीफेक्चर से साकरी मोमई थे। 112 साल की उम्र में 5 जुलाई को उनका निधन हो गया।


Powered by Blogger.