उत्तराखंड के युवा गोरखा फुटबालर अनिरुद्ध थापा इंडिया U-19 टीम में
देहरादून : नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक बार फिर उत्तराखंड के युवा फुटबाल खिलाड़ी अनिरुद्ध थापा का जलवा दिखाई देगा। सैफ अंडर-19 फुटबाल चैंपियनशिप के लिए भारतीय अंडर-19 टीम में देहरादून निवासी अनिरुद्ध थापा का चयन किया गया है। भारत का पहला मुकाबला कल रविवार को अफगानिस्तान के साथ हुआ। सैफ अंडर-16 फुटबाल प्रतियोगिता की चैंपियन भारतीय टीम के सदस्य अनिरुद्ध थापा एक बार फिर नेपाल में अपने खेल का दम दिखाते नजर आएंगे। देहरादून के मोहिनी रोड निवासी अनिरुद्ध थापा के पिता प्रमोद थापा ओएनजीसी में कार्यरत हैं।
तीसरी कक्षा से फुटबाल की बारीकियां सीखने वाले अनिरुद्ध ने सबसे पहले जूनियर स्तर पर अपने खेल की चमक बिखेरी थी। इसके बाद चंडीगढ़ फुटबाल एकेडमी में रहकर अनिरुद्ध ने खेल को निखारा और करीब चार राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं भी खेली। साल 2011-12 में हुए ऑल इंडिया फुटबाल फेडरेशन की एकेडमी के लिए दून में हुए प्रारंभिक ट्रायल में अनिरुद्ध सबसे टॉप पर रहे। इसके बाद अनिरुद्ध थापा ने सैफ अंडर-16 सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी अपना जलवा बिखेरा। गोवा में स्थित एआईएफएफ की एकेडमी में खेल को तराश रहे अनिरुद्ध अंडर-19 सैफ फुटबाल प्रतियोगिता के लिए चुनी गई 22 सदस्यीय टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे।
Post a Comment