Header Ads

सुबाथू में अप्रैल 2016 से नई गोरखा बटालियन 6/1 GR आएगी अस्तित्व में


सुबाथू : हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में 14 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र के रूप में सुबाथू को एक और गोरखा बटालियन की सौगात मिल गई है। अगले वर्ष अप्रैल से नई गोरखा बटालियन 6/1 जीआर अस्तित्व में आ जाएगी, जिसके लिए दिसंबर से भारतीय गोरखा युवकों की भर्ती आरंभ होगी। यह घोषणा गुरूवार को प्रथम गोरखा राइफल्स के कर्नल आफ द रेजीमेंट लेफ्टिनेंट जनरल रवि थोड़गे (एवीएसएम, एसएम, वीएसएम) ने गोरखा रेजिमेंट के दो सौ वर्ष पूरे होने और पुनर्मिलन समारोह एवं विशेष सैनिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए की। उन्होंने कहा कि इस बटालियन के शुरू होने से न केवल वर्तमान सैनिकों को पदोन्नति के अवसर मिलेंगे, बल्कि सुबाथू, धर्मशाला, बकलोह, चंबा, देहरादून व दार्जिलिंग सहित देश के विभिन्न भागों में रहने वाले भारतीय मूल के गोरखा युवकों को सेना में भर्ती होने का भी मौका मिलेगा। इससे पहले जनरल थोड़गे ने शहीद स्मारक स्थल पर प्रथम गोरखा राइफल्स के शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धाजलि अर्पित की। इस दौरान असम राइफल्स के डीजी ले. जनरल एचजेएस सचदेवा (एवीएसएम, एसएम), 14 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र के कमाडेंट ब्रिगेडियर ओपी सिंह व दर्जनों पूर्व व वर्तमान सैन्य अधिकारियों ने शहीद स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की। 

यहां के ऐतिहासिक सलारिया स्टेडियम में सैन्य अधिकारियों, पूर्व अधिकारियों व सैनिकों को संबोधित करते हुए ले. जनरल थोड़गे ने कहा कि हमारी रेजीमेंट के लिए यह एक ऐतिहासिक अवसर है। रेजीमेंट के दो सौ साल पूरा होने के मौके पर उन्होंने फ‌र्स्ट डे कवर, पोस्टल एनवल्प और पाच रुपये का डाक टिकट भी जारी किया। इसके अलावा सेना में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले 1/1 जीआर के कैप्टन नवीन सिंह कंवर, 2/1 जीआर के कैप्टन ऋतुराज बहुखंडी, नायब सूबेदार इंद्र बहादुर पुन व हवलदार साकेत गुरुंग को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर केंद्र कमाडेंट ब्रिगेडियर ओपी सिंह, मेजर जनरल पीएन वर्मा सहित मेजर जनरल रैंक से सेवानिवृत्त आठ अधिकारी, ब्रिगेडियर रैंक के दो, कर्नल रैंक के आठ रिटायर्ड आफिसर और जेसीओ रैंक के सैकड़ों अधिकारी अपने परिजनों के साथ शामिल हुए।


Powered by Blogger.