Header Ads

सिक्किम के मुख्यमंत्री ने गोर्खा द्विशताब्दी महोत्सव से किया 'जय गोर्खा' उदघोष


 वीर गोरखा न्यूज़ 
देहरादून : राजधानी के महेंद्र ग्राउंड में गोर्खा द्विशताब्दी महोत्सव के अंतिम दिन सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने देहरादून की जनता से रूबरू करते हुए आह्वान किया कि अब वक्त आ गया है कि हमें अपनी सोच बदलने की आवश्यकता है. चामलिंग ने गोर्खा समाज को मालिक और उत्पादक बनने की दिशा में आगे आने के लिए मेहनत करने की बात कही. नारी शक्ति की महत्ता पर ध्यान देने की वकालत करते हुए चामलिंग ने समाज के लोगों से अपनी बेटियों को 25 साल की उम्र तक शिक्षा देने की बात पर जोर देने को कहा. गोर्खा जाति को अपने इतिहास को पढ़ने और भविष्य की योजना को समझने की ज़रूरत पर बल देने के साथ चामलिंग ने गोर्खा युवाओं को अनुशासित और स्वस्थ्य जीवन जीने के लिए अनुशासित होने को महत्वपूर्ण बताया. इस अवसर पर पवन चामलिंग ने गोर्खा समाज के दिवंगत विभूतियों की पत्नियों को भी सम्मानित किया.






Powered by Blogger.