Header Ads

आमिर को मिला केजरीवाल का साथ, अनुपम ने पूछा, 'अतुल्य भारत' आपके लिए कब 'असहिष्णु भारत' बन गया?

नई दिल्ली : मशहूर फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने एक अवॉर्ड कार्यक्रम में असहिष्णुता की बात करने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान पर एक के बाद एक कई सवाल दाग दिए हैं। अनुपम खेर ने ट्वीट के जरिए आमिर खान पर सवालों की बौछार की है। बता दें कि आमिर ने कहा था कि उनकी पत्नी किरण राव ने उन्हें सुझाव दे दिया कि उन्हें संभवत: देश छोड़ देना चाहिए। अनुपम खेर ने ट्वीट किया, 'डीयर आमिर खान क्या आपने किरण को बताया कि आप इस देश में इससे भी बुरा दौर देख चुके हैं, लेकिन आपने कभी देश छोड़ने के बारे में सोचा भी नहीं।' वरिष्ठ अभिनेता ने एक ट्वीट में आमिर से सवाल किया, 'क्या आपने किरण से पूछा कि वो भारत छोड़कर किस देश में जाना चाहेंगी। क्या आपने उन्हें बताया कि इसी देश ने आपको आमिर खान बनाया है।' आमिर खान ने रामनाथ गोयनका पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में कहा कि वह महसूस करते हैं कि पिछले छह से आठ महीने में असुरक्षा और भय की भावना बढ़ी है। उन्होंने कहा, 'मैं जब घर पर किरण के साथ बात करता हूं, वह कहती हैं कि 'क्या हमें भारत से बाहर चले जाना चाहिए?' किरण का यह बयान देना एक दुखद एवं बड़ा बयान है। उन्हें अपने बच्चे की चिंता है। उन्हें भय है कि हमारे आसपास कैसा माहौल होगा। उन्हें प्रतिदिन समाचारपत्र खोलने में डर लगता है।' 

अनुपम ने एक ट्वीट में लिखा, 'पिछले सिर्फ 7-8 महीने में अतुल्य भारत कब आपके लिए असहिष्णु भारत में बदल गया?' एक ट्वीट में अनुपम ने आमिर खान से कहा, 'चलो मान लें कि भारत में असहिष्णुता बढ़ी है तो आप यहां के करोड़ों लोगों को क्या राय देंगे? वो भी भारत छोड़ दें या फिर सरकार बदलने का इंतजार करें?' वरिष्ठ अभिनेता ने एक ट्वीट में आमिर खान के टीवी शो 'सत्यमेव जयते' का जिक्र करते हुए पूछा, 'सत्यमेव जयते में आप बुरी आदतों और चीजों पर बात करते हैं और साथ में उम्मीद भी देते हैं। असहिष्णुता के दौर में भी आपको लोगों में उम्मीद जगानी चाहिए न कि डर।' 

आमिर को मिला अरविंद केजरीवाल का साथ
असहिष्णुता के मुद्दे पर आमिर खान को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का साथ मिला है। केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा, 'आमिर खान का कहा एक-एक शब्द सही है। इस मुद्दे पर बोलने के लिए मैं उनकी प्रशंसा करता हूं।'  
 
Powered by Blogger.