Header Ads

इंडो-नेपाल-भूटान रूट में ग्रैंड हिमालयन रैली आज से, 1250 KM की दूरी तय करेंगे 100 ड्राइवर्स


सिलीगुड़ी/दार्जिलिंग। भारत में पहली बार और तीन देशों में होने वाली एकमात्र रैली आज से शुरू होगी जिसमें इन देशों के देश के सौ शीर्ष जांबाज एक दूसरे से होड़ करते दिखेंगे जिसमें वे 1250 किमी की दूरी तय करेंगे। बिस्वा बंगला जेके टायर हिमालयन ड्राइव 5 रविवार शुरू होगी, लेकिन इसका विधिवत उदघाटन आज होगा। यह रैली दार्जिलिंग हिल्स के होते हुए राजसी पहाड़ों और भूटान व नेपाल से होकर गुजरेगी। यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार टीएसर्डी टाइम, स्पीड और डिस्टेंसी रैली ड्राइवरों के कौल का कड़ा इम्तिहान होगा। इस रैली का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ तीनों देशों के लोगों को आपस में जोडऩाा भी है।

अन्य रैलियों के विपरीत जेकेएचडी-5 रैली में इलाके की विस्तृत विविधता को शामिल किया गया है, जिसमें नदी क्षेत्र, जंगल और कठिन पहाड़ी रास्तों से गुजर कर ड्राइवरों को अपनी मंजिल तक पहुंचना है। इसमें टीएसडी चैंपियन असगर अली और मुहम्मद मुस्तफा, नीरव मेहता व सुबीर रॉय और सौरव चटर्जी खिताब के लिए एक दूसरे से होड़ लेते दिखेंगे। जेके मोटरस्पोट्र्स के प्रमुख संजय शर्मा ने इस रैली के बारे में कहा कि हम एचडी-5 को लेकर बहुत रोमांचित हैं। यह भारत की एकमात्र अंतरराष्ट्रीय रैली है जोकि दो अन्य देशों से होकर गुजरती है। यह न सिर्फ दे के शीर्ष ड्राइवरों के लिए एक सुनहरा मौका है बल्कि तीनों देों में खेल को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा मंच भी है।



Powered by Blogger.