भोपाल में महाशिवरात्रि के पर्व पर नेपाली समाज ने निकाली विशाल कलश-यात्रा, PHOTOS
दीपक राई
वीर गोरखा न्यूज नेटवर्क
भोपाल। राजधानी में प्रत्येक साल की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पर्व के उपलक्ष्य में विशाल कलश-यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान शहर भर से नेपाली समुदाय के लोगों ने छोटे-छोटे समूहों के रूप में एकत्रित होकर कलश-यात्रा यात्रा निकाली, जो शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई गोविंदपुरा में स्थित श्री पशुपतिनाथ नेपाली समाज मंदिर में दोपहर 12 बजें पहुंचा। उसके बाद भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक हुआ. कलश यात्रा के दौरान महिलाओं एवं बच्चों के अलावा समाज के हर तबके का उत्साह देखने लायक था। सुबह से ही मंदिर में शिवभक्तों का सैलाब उमड़ने लगा। हज़ारों की संख्या में नेपाली समुदाय एवं अन्य समुदाय के लोगों ने मंदिर में पूजा-अर्चना की।
वीर गोरखा न्यूज नेटवर्क
भोपाल। राजधानी में प्रत्येक साल की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पर्व के उपलक्ष्य में विशाल कलश-यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान शहर भर से नेपाली समुदाय के लोगों ने छोटे-छोटे समूहों के रूप में एकत्रित होकर कलश-यात्रा यात्रा निकाली, जो शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई गोविंदपुरा में स्थित श्री पशुपतिनाथ नेपाली समाज मंदिर में दोपहर 12 बजें पहुंचा। उसके बाद भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक हुआ. कलश यात्रा के दौरान महिलाओं एवं बच्चों के अलावा समाज के हर तबके का उत्साह देखने लायक था। सुबह से ही मंदिर में शिवभक्तों का सैलाब उमड़ने लगा। हज़ारों की संख्या में नेपाली समुदाय एवं अन्य समुदाय के लोगों ने मंदिर में पूजा-अर्चना की।
दिन भर चले कार्यक्रम में शानदार भजन कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। वहीं मंदिर परिसर में विभिन्न भजन मंडलियों भजन गाकर भगवान पशुपतिनाथ की भक्ती में लीन दिखाई दिए। हजारों हजार की संख्या में नेपाली समाज के हर वर्ग ने मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना के साथ यहां लगाएं गए मेले का भी जमकर आनंद लिया। श्री पशुपति नेपाली समाज मंदिर के अध्यक्ष लीलामणि पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवरात्रि के दूसरे दिन शनिवार को मंदिर परिसर में ही विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।
नेपाली समाज ने निकाली विशाल कलश-यात्रा के PHOTOS
Post a Comment