Header Ads

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव : 69 सीटों पर रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग, पहली बार राज्य में 68% मतदान


देहरादून : उत्तराखंड में चौथी विधानसभा के लिए 70 में से 69 पर आज मतदान संपन्न हो गया है. एक सीट पर 9 मार्च को चुनाव होगा.  मतदाताओं ने आज बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया. इलेक्शन कमीशन के मुताबिक शाम पांच बजे तक उत्तराखंड की 69 सीटों पर 68 फीसदी वोटिंग पड़े. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में इस बार यह रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग है, पहली बार राज्य में 68 फीसदी मतदान हुआ है। देवभूमि में कांग्रेस ओर भाजपा के बीच कांटे की टक्कर है. कईं दिग्गजों का भविष्य दांव पर लगा है. उत्तराखंड में चौथी विधानसभा के लिए चुनाव संपन्न: पहाड़ पर भारी मैदान, हरिद्वार टॉप पर तो अल्मोड़ा में सबसे कम मतदान. हरिद्वार में सर्वाधिक तो अल्मोड़ा में सबसे कम मतदान. 70 में से 69 सीटों पर चुनाव पूरा हो गया, एक सीट पर 9 मार्च को मतदान होगा. मतगणना और रिजल्ट 11 मार्च को होंगे.  

मतदान पर चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी

- उत्तराखंड में चुनाव शांतिपूर्ण हुआ, किसी भी तरह कि घटना सामने नहीं आई।
- यहां कुल 479 मतदान केंद्र पर मतदान हुआ।
- 13 जिलों में 69 सीटों पर मतदान हुआ, यहां सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ।
- कुल 628 उम्मीदवार 69 सीटों पर इस बार दौड़ में है।
- 105 सुरक्षा कंपनियों को तैनात किया गया।
- 42,231 लाइसेंसी हथयार जमा कराए गए।
- 3.38 करोड़ नकदी, 57 अस्ला और 81.2 किलो ड्रग, 3.1 करोड़ की शराब जब्त की गई।
- यहां सिर्फ 1 पेड न्यूज का मामला सामने आया।
- यहां रिकॉर्ड 68 फीसदी मतदान हुआ, जो कि उत्तराखंड का अब तक का सबसे अधिक है।
- 2012 के चुनाव में 67.22 फीसदी मतदान हुआ था।

Powered by Blogger.