Header Ads

गोरखा स्टार फुटबॉलर सुनील छेत्री ने आई लीग में सर्वाधिक गोल का भूटिया का रिकॉर्ड तोड़ा


आइजोल । भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री ने बुधवार को आई लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल करने के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया। छेत्री ने  आईलीग में 90वां गोल किया, जिससे उनकी टीम बेंगलूरू एफसी एक कड़े मुकाबले में ऐजल एफसी के खिलाफ मैच 1-1 से ड्रॉ कराने में सफल रही। ऐजल एफसी की तरफ से ब्रैंडन वनलारेमडिका ने 40वें मिनट में गोल किया, लेकिन छेत्री ने इसके पांच मिनट बाद बराबरी का गोल दागकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम लिखवाया। छेत्री ने इस तरह से पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने एनएफएल और आईलीग में कुल मिलाकर 89 गोल किए थे। इसके अलावा सुनील छेत्री इंडिया टीम की तरफ़ से 91 इंटरनेशनल मैच मे 51 गोल भी दाग चुके है। यह भी किसी भारतीय द्वारा द्वारा किया गया सर्वाधिक गोल का रिकार्ड स्कोर है । सुनील ने भारत को 2007, 2009, 2012 में नेहरू कप जीता रखा है और 2008 मे एशिया कप के लिए क्वालीफाई भी करवाया था।



Powered by Blogger.