Header Ads

नेपाली महिला को दुबई में बेचने ले जा रहा तस्कर गोरखपुर रेलवे स्टेशन में हुआ अरेस्ट


गोरखपुर। नेपाली महिला को काम दिलाने के बहाने ले जा रहे तस्कर को पुलिस ने मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। रेलवे पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज राय ने शक के आधार पर युवक को रोका था। पूछताछ करने पर मामला महिला तस्करी का निकला। पुलिस ने महिला के फोन से उसके पति को मामले की जानकारी दी। पकड़ा गया तस्कर जितेन्द्र यादव पुत्र मुरारी यादव नेपाल के नवलपरासी का रहने वाला है। वह गोरखपुर के चिलुआताल के भंडारों में भी रहता है। पूछताछ करने पर तस्कर ने बताया कि वह अंजना नाम की महिला को काम दिलाने के बहाने नेपाल से लेकर आया था। 

वह उसे दिल्ली ले जा रहा था और वहां से उसे दुबई में बेचे जाने की तैयारी थी। तस्कर ने महिला के मोबाइल में भारत का सिम कार्ड भी लगा दिया था। आरोपित जितेंद्र यादव ने बताया कि गिरोह का सरगना रिजवान खान है, जो नेपाल के नवलपरासी का रहने वाला है। महिला के पति मुकेश गुप्ता ने बताया कि वह भुटवल नेपाल का रहने वाला है और पेशे से टैक्सी ड्राइवर है। उनकी 12 साल की एक बच्ची भी है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को दिन में लगभग 12 बजे के करीब उसे इस बात की जानकारी हुई। इसके बाद वह गोरखपुर के कैंट थाने पहुंचे। एसपी सिटी हेमराज मीणा ने बताया कि क्राइम ब्रांच व कैंट पुलिस आरोपित से पूछताछ कर मानव तस्करी करने वाले गैंग के नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है। 


Powered by Blogger.