Header Ads

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में समुद्र में बह गए दो नेपाली छात्र, एक की मिली लाश


सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में दो नेपाली छात्र समुद्र में बह गए हैं। एक की लाश मिलने की सूचना है, जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है। दोनों ‘बीच’ पर घुमने गए थे। इनमें एक की पहचान काठमांडू की 23 वर्षीया श्रृष्टि भंडारी और दूसरे की पहचान झापा के 25 वर्षीय सुदीप उप्रेती के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को सिडनी के मरौब्रा ‘बीच’ पर दोनों घुमने गए थे। इसी दौरान वे समुद्र में बह गए। इनमें श्रृष्टि भंडारी की लाश बरामद कर ली गई है। सुदीप के शव को खोज निकालने के लिए बचाव दल लगातार काम कर रहा है।

बचाव दल का कहना है कि खराब मौसम के कारण इस काम में परेशानी हो रही है। गोताखोर व हेलीकॉप्टर से सुदीप की तलाश की जा रही है। दोनों के दोस्त पवन अधिकारी का कहना है कि श्रृष्टि और सुदीप ‘बीच’ पर घुमने गए थे। देर शाम तक जब नहीं लौटे तो उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। उसने बताया कि श्रृष्टि और सुदीप एक-दूसरे के अच्छे दोस्त थे। सुदीप उप्रेती तीन साल पहले, जबकि श्रृष्टि कुछ ही महीने पहले आयी थी। दोनों ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय में पढ़ते थे । 


Powered by Blogger.