Header Ads

डुवार्स नेपाली साहित्य विकास समिति द्वारा नेपाली भाषा व संस्कृति पर आलोचना सभा


नागराकाटा : डुवार्स नेपाली साहित्य विकास समिति व भानु सांस्कृतिक संघ के तत्वावधान में स्थानीय लाल बहादुर स्मारक बांग्ला व हिन्दी हाईस्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नेपाली भाषा व संस्कृति पर चर्चा हुई। इस दौरान डुवार्स के विशिष्ट नेपाली साहित्यकार व चामुर्ची निवासी लोकनाथ प्रधान द्वारा रचित 'माया को माल' नामक छोटी कहानी वाली किताब का विमोचन किया गया। जिसका उद्घाटन अन्य नेपाली विशिष्ट कवि इंद्रबहादुर जी ने किया। आयोजक कमेटी की ओर से बताया गया कि कार्यक्रम में नेपाली भाषा के वितरण, प्रसार व व्यवहारिकता के उपर चर्चा हुई। इसके अलावा शंकरनाथ प्रधान नामक बुद्धजीवि व साहित्यकार डुवार्स के कमल थुलुंग द्वारा रचित 'डुवार्स बलेछो' व 'भाव प्रतिदिन' नामक दो कविता संग्रह पर वीरपाड़ा के उमेश प्रधान व साम सिंह के मन नारायण प्रधान ने आलोचना पेश की। उक्त कार्यक्रम में गगन राई, गोपाल सिंह विश्व समेत अन्य साहित्य प्रेमी लोग मौजूद थे।

Powered by Blogger.