नागराकाटा के गरीब-असहाय आदिवासियों परिवारों के लिए 20 घर देगी गोरखा टास्क फोर्स
नागराकाटा : राज्य सरकार द्वारा गठित गोरखा टास्क फोर्स नागराकाटा इलाके के गरीब व असहाय आदिवासियों के लिए 20 घरों का निर्माण करके देगी। जिसमें अब तक 83 परिवारों ने आवेदन जमा कर दिया है। बुधवार संगठन के सदस्यों ने इलाके का निरीक्षण कर 20 घरों को चिन्हित किया है। इस दौरान डुवार्स-सिलीगुड़ी-तराई गोरखा डेवलपमेंट फोरम के सदस्य भी उपस्थित थे। गोरखा टास्क फोर्स की ओर से बताया गया कि इससे पहले पानी की संकट को मिटाने के लिए नागराकाटा के सात अलग-अलग इलाकों में 40 ट्यूबवेल लगवाया था। जिससे स्थानीय लोगों को पेयजल की समस्या नहीं हो रही है।
संगठन के सदस्य अशोक विश्वकर्मा ने बताया कि राज्य सरकार से आवंटित वार्षिक 5 करोड़ रुपये से लोगों का घर निर्माण करवाया जाएगा। तराई-डुवार्स मिलाकर कुल 135 घर बनवाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें करीब 3 लाख 38 हजार रुपये आवंटित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि घर बनाने के लिए आर्थिक फंड पर विशेष चर्चा की गई है। धीरे-धीरे अन्य गोरखा परिवार को भी विभिन्न योजनाओं में शामिल किया जाएगा। निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान डुवार्स-सिलीगुड़ी-तराई गोरखा डेवलपमेंट फोरम के नारायण छेत्री, हेमकुमार शर्मा, संजय भुजेल समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे। ज्ञातव्य है कि तराई-डुवार्स इलाके में गोरखाओं के विकास के लिए राज्य सरकार की ओर से गोरखा टास्क फोर्स का गठन किया गया था।
Post a Comment