Header Ads

दो दिवसीय नेपाल निवेश सम्मेलन 2017 में हिस्सा लेने पहुंचे भोपाल के कारोबारी डोलराज भंडारी


भोपाल/काठमांडो : दिल्ली स्थित एवरेस्ट चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल के साथ भोपाल के कारोबारी डोलराज भंडारी भी नेपाली की राजधानी में आयोजित नेपाल निवेश सम्मेलन 2017 में भाग लेने के लिए काठमांडू पहुंचे है। भारत में नेपाल के राजदूत दीप उपाध्याय के साथ प्रतिनिधिमंडल इस सम्मलेन में शामिल होने के लिए नई दिल्ली से यहां पहुँची है। वहीं भारत के वित्त मंत्री अरूण जेटली एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए नेपाल पहुंचे है। इस सम्मेलन का मकसद हिमालयी देश नेपाल में बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश को मजबूती प्रदान करना है।

 नेपाल के उद्योग मंत्री नबीन्द्र राज जोशी ने यहां जानकारी देते हुए कहा कि दो दिवसीय नेपाल निवेश सम्मेलन 2017 में 24 देशों की करीब 250 कंपनियों के भाग ले रही है। जेटली ने सम्मेलन में प्रमुख वक्ता के रूप में नेपाल की अर्थव्यवस्था और भारत की मैत्रीपूर्ण संबंधों पर जोर देते हुए कहा कि नेपाल की आर्थिक उन्नति का भारत सदैव पक्षधर रहा है। एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) के अध्यक्ष जिन क्विन भी सम्मेलन में भाग ले रहे है। सम्मेलन में भाग लेेने वाले अन्य देशों में अमरीका, ब्रिटेन, रूस, बांग्लादेश, भूटान, इटली, फ्रांस, स्पेन और वियतनाम शामिल हैं।




Powered by Blogger.