Header Ads

हिमाचल के बकलोह में 9 गोरखा राइफल्स और रॉयल ओमान आर्मी का संयुक्त युद्धाभ्यास ‘अल नगाह-2’ शुरू


बकलोह : भारतीय सेना और रॉयल ओमान आर्मी का संयुक्त युद्धाभ्यास ‘अल नगाह-2’ चंबा के बकलोह में सोमवार से शुरू हो गया है। 19 मार्च तक चलने वाले युद्धाभ्यास में भारतीय सेना का नेतृत्व नौवीं गोरखा राइफल्स की चौथी बटालियन और ओमान आर्मी की 23 इन्फेंट्री ब्रिगेड से दोनों देशों के 60 जवान हिस्सा लेने बकलोह पहुंच गए हैं। इससे पहले प्रारंभिक ओरिएंटेशन और सुरक्षा पर चर्चा हुई। इसमें रॉक क्राफ्ट, स्लिदरिंग, काउंटर टेररिज्म, लो इंटेसिटी कॉन्फ्लिक्ट, टेक्निकल ड्रिल्स के अलावा अन्य अभ्यास होंगे। इसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच सैन्य रिश्ते और दक्षता को बढ़ावा देना है। बता दें कि वर्ष 2015 में भी संयुक्त युद्धाभ्यास हो चुका है।




Photos - Indian Army 
 
Powered by Blogger.