Header Ads

गोरखा समाज के युवा पत्रकार शमशेर बहादुर बम और शीतल प्रधान को किया गया सम्मानित


वीर गोरखा न्यूज नेटवर्क
गंगटोक/ देहरादून :
अपने शानदार पत्रकारीय कार्यों से समाज को जागरूक करने वाले गोरखा समाज के दो पत्रकारों को सम्मान से नवाजा गया है। उत्तराखंड के हरिद्वार से प्रकाशित साप्ताहिक 'गोरखा सन्देश' के संपादक शमशेर बहादुर बम को गोर्खाली सुधार सभा, देहरादून के सभागार में आयोजित 11 गोरखा रेजीमेंट के कार्यक्रम में कर्नल केएस मल्ल के द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं सिक्किम में लंबे समय से ब्लॉग करने वाले शीतल प्रधान को मणिपाल यूनिवर्सिटी ने उनके द्वारा किए कार्यों के लिए सम्मानित किया। गौरतलब है कि प्रधान 'प्राउड टू बी सिक्किमीज' नाम से ब्लॉग और फेसबुक पेज का संचालन करते है। दोनों गोरखा पत्रकारों को वीर गोरखा न्यूज पोर्टल की तरफ से भविष्य की शुभकामनाएं। 


Powered by Blogger.