Header Ads

ब्रिगेडियर थापा ने रेलमंत्री सुरेश प्रभु को भेंट की अपनी किताब 'गोरखा: सोसाइटी & पॉलिटिक्स'


वीर गोरखा न्यूज पोर्टल
नई दिल्ली :
गोरखा समाज के ऊपर लिखी गई मशहूर पुस्तक 'गोरखा: सोसाइटी एन्ड पॉलिटिक्स' के लेखक और देहरादून के रहने वाले ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) सीएस थापा ने सोमवार के दिन गोर्खाली समाज के भारत में सामाजिक ढांचे और राजनीतिक अस्तित्व के ऊपर लिखी गयी अपने पुस्तक को केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु को अपने दिल्ली प्रवास के दौरान भेंट की। प्रभु ने उनसे मिलकर इस रोचक और दस्तावेजी पुस्तक को समय मिलने पर पढ़ने का भी वादा किया। ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) सीएस थापा भारतीय गोरखा समाज के ऊपर कई पुस्तके लिख चुके है एवं कई समाचारपत्रों में वह विशेष लेख नियमित रूप से लिखते रहते है। गौरतलब है कि ब्रिगेडियर थापा की पांच पीढी हिंदुस्तानी सेना में अपनी सेवाएं दे चुकी है। वर्तमान में उनका पुत्र भी आर्मी में बतौर सैन्य अफसर अपने सेवाएं दे रहे है।

भारतीय रेलवे ने भी ट्वीट की मुलाक़ात की फोटो
भारतीय गोर्खाली समाज के लिए वह क्षण बहुत महत्वपूर्ण हो गया जब  सुरेश प्रभु से ब्रिगेडियर थापा की इस मुलाक़ात की फोटो को भारतीय रेलवे की आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने भी अपने ट्विटर अकाउंट में पोस्ट किया है।


Powered by Blogger.