Header Ads

मैराथन धावक गोरखा बेटी रोशनी राई समेत दार्जिलिंग हिल के विभूतियों का किया गया सम्मान



वीर गोरखा न्यूज पोर्टल
कालिम्पोंग : गोरखा क्षेत्रीय प्रशासन के चीफ बिमल गुरुंग ने SUMI जिम हॉल परिसर में आयोजित गिरी पुरूस्कार एवं नागरिक सम्मान समारोह में दार्जिलिंग पहाड़ की गोरखा बेटी रोशनी राई का सम्मान किया। इस अवसर पर रोशनी को गुरंग के हाथों सम्मान स्वरुप तीन लाख रूपए नगद दिए गए। इस समारोह की अध्यक्षता कार्यकारी सभासद बिनॉय तामांग ने की एवं इसमें बिमल गुरुंग मुख्य अतिथि मौजूद रहे। गौरतलब है कि दार्जिलिंग की रहने वाली रोशनी राई मशहूर मैराथन धावक है। वह वर्तमान में मुम्बई में रहकर गोरखा समाज के युवाओं को मैराथन रेस के लिए उत्साहित करने की दिशा में लम्बे समय से काम कर रही है। दुनिया के कई देशों की प्रसिद्द मैराथन दौड़ में हिस्सा ले चुकी रोशनी ने कुछ वर्ष पहले अपनी आत्मकथा "फ्रॉम माउंटेन टू ओशियन' भी लिखी थी, जो बेहद लोकप्रिय हुई थी।

डॉ लक्खीदेवी सुन्दास, अर्जुन प्रधान-अशोक राई का सम्मान
पहाड़ के प्रमुख व्यक्तियों का इस समारोह में सम्मान किया गया, जिसमें दार्जीलिंग की डॉ लक्खीदेवी सुन्दास को जीवनपूर्णकालीन उपलब्धि पुरस्कार दिया गया। उनके अलावा साल 2016 के गिरी पुरस्कार में साहित्य वर्ग का सम्मान नागरी चियाबारी के अर्जुन प्रधान और संगीत वर्ग का सम्मान सिलीगुड़ी के अशोक राई को दिया गया।


Powered by Blogger.