देव तोमर का दावा, 2019 तक बन जाएगा पृथक गोरखालैंड राज्य, 10 नये राज्य बना सकती है भाजपा !
दार्जिलिंग : फेडरेशन फॉर स्मॉल स्टेट्स के अध्यक्ष बाबा आरके देव तोमर ने कहा है कि साल 2019 के पहले ही अलग गोरखालैंड राज्य बनेगा. यह बात उन्होंने स्थानीय एक होटल में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि भाजपा 2019 के अंदर करीब 10 से ज्यादा छोटे-छोटे राज्य बनाने वाली है. इसलिये गोरखालैंड के पक्षधर जितने भी राजनैतिक दल हैं, वो सभी एक होकर कमेटी बनाएं. गोरखालैंड की मांग को लेकर आन्दोलन चलायें. यदि कोई भी राजनैतिक पार्टी एंव संगठन इस कमेटी का विरोध करें तो उसे गोरखालैंड विरोधी माना जाए.
तोमर ने आगे कहा कि तलंगना राज्य को लेकर आन्दोलन के दौरान भी इसी तरह की समस्या हुयी थी. उसके बाद सभी राजनैतिक दल एक मंच पर आकर तेलंगना आंदोलन करने लगे और अलग राज्य भी बना. उन्होंने कहा कि गोरखालैंड की मांग अलग प्रकार की है. यह मांग गोरखाओं के विकास के लिए नहीं बल्कि उनके जातीय पहचान के लिए की जा रही है. देश की आजादी में और अब देश की सीमाओ की रक्षा में गोरखा अपनी जान दे रहे हैं. उन्हीं गोरखाओं को विदेशी की तरह देखा जाता है.यह अफसोस की बात है.बंगाल गोरखालैंड के पक्ष में नहीं है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गोरखालैंड की आवाज को दबाने के लिये उंट के मुंह में जीरा की तरह विकास बोर्ड बना रही हैं. इससे समस्या का समाधान होने वाला नहीं है.
Post a Comment