Header Ads

नेपाल के दूसरे सबसे बड़े पुलिस अधिकारी DIG नवराज सिलवाल दस्तावेजों में छेड़छाड़ मामले में गिरफ्तार



काठमांडू। नेपाल पुलिस के दूसरे बड़े अधिकारी डीआईजी नवराज सिलवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सरकारी कागजातों को अवैध ढंग से प्राप्त करना और उनसे छेड़छाड़ के आरोप में सिलवाल को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि नेपाल प्रहरी के प्रवक्ता ने पूछताछ के लिए डिआइजी सिलवाल को नियन्त्रण में लेने की बात कही है। कुछ समय पहले पहले वरीयता के हिसाब से सिलवाल को नेपाल पुलिस का प्रमुख एवं आईजीपी (पुलिस महानिदेशक) नहीं बनाकर तीसरे वरीयता के अधिकारी जयबहादुर चन्द को सरकार ने आईजीपी नियुक्त किया था। सरकार के इस फैसले को लेकर सिलवाल सब से सर्वोच्च अदालत में चुनौती देते हुए खुद को पुलिस महानिदेशक नियुक्त करने का मांग की थी। तब अदालत ने डिआईजी की मांग को अनुचित करार देते हुए पुलिस महानिदेशक नियुक्ति को पुनरावलोकन करने लिए सरकार को आदेश दिया था। उसके बाद सरकार ने दूसरी वरीयता के अधिकारी प्रकाश अर्याल को कार्य सम्पादन मूल्यांकन बेहतर होने का वजह को आगे लाकर आइजीपी में नियुक्त किया था। अर्याल के नियुक्त होने बाद भी सिलवाल ने कानूनी लड़ाई जारी रखी थी।
Powered by Blogger.