Header Ads

बिमल गुरुंग का दावा, पहाड़ की चारों नगरपालिकाओं में फहराएंगे जीत का परचम, घोषित की उम्मीदवार सूची




दार्जिलिंग : कालिम्पोंग, दार्जिलिंग और कर्सियांग नगरपालिकाओं के चुनाव के लिए गोरखा जन मुक्ति मोर्चा (गोजमुमो) प्रमुख विमल गुरूंग ने पार्टी उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. स्थानीय सिंहमारी पार्टी कार्यालय में उम्मीदवारों की सूची जारी करने से पहले श्री गुरूंग ने अपने संबोधन में कहा कि इस बार भी पहाड़ की चारों नगरपालिकाओं में मोर्चा का बोर्ड बनेगा।  उन्होंने कहा कि गत विधानसभा चुनाव में कालिम्पोंग में जन आन्दोलन पार्टी (जाप) का अच्छा प्रभाव था। जाप उम्मीदवार को तृणमूल का समर्थन था। सरकार द्वारा गठित विभिन्न विकास बोर्डों ने भी जाप को समर्थन किया था. सब कहे रहे थे कि जाप की जीत तय है. लेकिन जनता ने मोरचा को जिताया। उन्होंने कहा कि गोजमुमो ईमानदार है इसलिए जनता हमारे साथ है। इस बार भी हमें हराने के लिए पहाड़ का विपक्ष एकजुट हुआ है, लेकिन चारों नगरपालिकाओं में हम ही बोर्ड गठन करेंगे. इसमें कोई संदेह नहीं है। गुरुंग ने आगे कहा कि आज गुरुवार के दिन दोपहर को 1.15 से लेकर 3 बजे के बीच उम्मीदवारों को नामांकन पत्र दाखिल करने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान मोर्चा केंद्रीय कमिटी के वरिष्ठ सदस्य एवं जीटीए सभासद अनित थापा भी मौजूद थे।

कर्सियांग से उम्मीदवार
वार्ड नंबर 1- ब्रिगेन गुरूंग, वार्ड नंबर 2- कृष्ण लिम्बु, वार्ड नंबर 3- ग्रेसी भुटिया, वार्ड नंबर 4- संदिया लेप्चा, वार्ड नंबर 5- मोती लामा मोक्तान, वार्ड नंबर 6- राजू सुन्दास, वार्ड नंबर 7- श्याम शेरपा, वार्ड नंबर 8- रबीन किशोर गुरूंग, वार्ड नंबर 9- शांति राई, वार्ड नंबर10- बिंदु याल्मो, वार्ड नंबर 11- कमल गजमेर, वार्ड नंबर 12- हिरेन त्रिखत्री, वार्ड नंबर 13- अमिता लामा, वार्ड नंबर 15- रमेश प्रसाद,वार्ड नंबर 16- शिला थापा, वार्ड नंबर 17- मोहन राई, वार्ड नंबर 18- शिव तामांग नेगी, वार्ड नंबर 19- देवकी प्रधान,वार्ड नंबर 20- सुवास प्रधान. वार्ड नंबर 14 के उम्मीदवार की घोषणा एक-दो दिन बाद होगी.

दार्जिलिंग से उम्मीदवार
वार्ड नंबर 1- नीरा शर्मा, वार्ड 2- ऊषा विश्वकर्मा, वार्ड 19- संजीव मोर्थे, वार्ड 10- धन कुमार प्रधान, वार्ड 15- सुरेका तामांग, वार्ड 32- गोपाल छेत्री, वार्ड 28- लाक्पा शेरपा, वार्ड 4- मिंगरूल याल्मो, वार्ड 22- सुमति शेरपा, वार्ड 20- मणि प्रधान, वार्ड 7- सोनम शेरपा. बाकी उम्मीदवारों की घोषणा एक-दो दिन में होगी।
Powered by Blogger.