दार्जिलिंग : गोरखा प्रदेश के गठन को लेकर गोरखा जन कल्याण मंच करेगा नपा चुनावों में नोटा का इस्तेमाल
दार्जिलिंग : गोरखा लोगों के लिए एक अलग प्रदेश की मांग करने वाले गोरखा जन कल्याण मंच ने घोषणा की है कि नगरपालिका चुनावों में नोटा के पक्ष में मतदान करेगा। दार्जिलिंग प्रेस गिल्ड में पत्रकारों को संबोधित करते हुए मंच के अध्यक्ष कृष्ण छेत्री ने पहाड़ के चारों नगरपालिका चुनावों और बंगाल के सभी चुनावों में अपना मत नोटा में डालने की बात कही है। उन्होंने कहा कि जब तक अलग राज्य गोरखा प्रदेश का गठन नहीं होगा, तब तक यह सिलसिला जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि मंच के इस निर्णय से सबसे ज्यादा नुकसान गोजमुमो को उठाना पड़ सकता है। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (गोजमुमो) अगर गोरखालैंड के सवाल पर मंच की ओर मित्रता का हाथ बढ़ायें तो हम लोग पुनः विचार कर सकते हैं। आगामी 26 अप्रैल को पार्टी केन्द्रीय कमिटि की बैठक होगी जिसमें भावी कार्यक्रमों की घोषणा की जायेगी।
पहाड़ पर नगरपालिका चुनाव नहीं लड़ेगी माकपा
पहाड़ पर चार नगरपालिका चुनाव में अपना उम्मीदवार न उतार कर निर्दलीय उम्मीदवारों को समर्थन देने का ऐलान जिला माकपा ने किया है. उल्लेखनीय है कि पहाड़ पर दार्जिलिंग, कर्सियांग, मिरिक और कालिम्पोंग नगरपालिका चुनाव होना है और सभी राजनीतिक पार्टिया हरकत में आ गयी है। गोरखा जनमुक्ति मोरचा को भाजपा का समर्थन है। गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट के साथ तृणमूल का समझौता हो गया है। जन आंदोलन पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। जबकि दार्जिलिंग जिला माकपा ने नगरपालिका चुनाव में हिस्सा नहीं लेने का निर्णय लिया है। यह घोषणा जिला माकपा सचिव जीवेश सरकार ने की। मंगलवार दार्जिलिंग जिला माकपा कार्यालय अनिल विश्वास भवन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पहाड़ पर नगरपालिका चुनाव माकपा नहीं लड़ेगी। बल्कि मजबूत निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन करने का निर्णय लिया गया है। इस पत्रकार सम्मेलन में सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर सह विधायक अशोक भट्टाचार्य सहित अन्य माकपा नेता उपस्थित थे।
Post a Comment