Header Ads

EXCLUSIVE : सिक्किम के दमदार बॉलीवुड अभिनेता डैनी डेंगजोंग्पा के बेटे रिन्जिंग की CHILDHOOD PHOTOS देखें


वीर गोरखा न्यूज पोर्टल
दीपक राई

सिक्किम के दमदार बॉलीवुड अभिनेता डैनी डेंगजोंग्पा का बेटा रिन्जिंग डेंगजोंग्पा भी बड़ा हो गया है और दर्शकों को उसके भी फिल्म डेब्यू का इंतज़ार है। बहुत कम लोगों को पता है कि रिन्ज़िंग और एक्टर टाइगर श्रॉफ दोनों बेस्ट फ्रेंड्स हैं। अपने पिता के नक़्शे कदम में चलते हुए अब रिन्ज़िंग बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने के लिए अपने बदन को गठीला बनाने के लिए जिम में रेगुलर एक्सरसाइज कर रहे है। इंडस्ट्री के दबंग सलमान खान भी कई बार अपने साथ रिन्ज़िंग को जिम में एडवाइस देते हुए नजर आ जाते है। रिंजिंग आज भी अपने राज्य सिक्किम से भावनात्मक रूप से जुड़े हुए है। रिन्ज़िंग का नियमित रूप से सिक्किम में आना-जाना लगा रहता है। वीर गोरखा न्यूज पोर्टल ने विभिन्न श्रोतों के माध्यम से रिन्ज़िंग के बचपन की कुछ तस्वीरें आपके लिए यहाँ पोस्ट की है। उम्मीद है कि आपको सिक्किम के दुलारे और सिक्किम के स्टार सन रिन्ज़िंग की बचपन की तसवरीं पसंद आएंगी।

मोटर स्पोर्ट्स के दीवाने रिन्ज़िंग
यहां तक कि मोटर स्पोर्ट्स के दीवाने रिन्ज़िंग मुम्बई की सडकों में सिक्किम की रजिस्ट्रेशन वाली रेंज रोवर चलाते हुए अक्सर नजर आते है। यहां तक कि इसी रजिस्ट्रेशन नंबर के कारण इनकी कार पर 30 लाख का जुर्माना तक लग चुका है। अपनी नीली रंग की मर्सीडीज रिंजिंग की फेवरेट कार है, जिसको वह अपनी गर्लफ्रैंड की तरह ट्रीट करते है। फॉर्मूला वन से लेकर दुनिया के बड़े मोटर रैली इवेंट में जाना रिन्ज़िंग के शौक में से एक है।






Powered by Blogger.