Header Ads

भारतीय राजदूत मंजीव पुरी ने की नेपाली जनता से लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील


काठमांडो। भारत ने कहा कि नेपाल में सभी वर्गों को लोकतंत्र को मजबूत करने के माध्यम से हो रहे देश के बदलाव में भाग लेना चाहिए। नेपाल में भारत के राजदूत मंजीव सिंह पुरी ने नेपाल-इंडिया फ्रेंडशिप सोसायटी द्वारा उन्हें सम्मानित करने के लिए आयोजित समारोह में लोकतंत्र को मजबूत करते हुए नेपाल के बदलाव पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि देश के सभी वर्गों को इस प्रक्रिया में भाग लेना चाहिए। पुरी ने कहा कि नेपाल और भारत को दोनों देशों के बीच संपर्क के क्षेत्रों में सहयोग देना चाहिए जिससे कारोबार को बढ़ाने और रोजगार के अवसर पैदा करने में मदद मिलेगी। राजदूत ने कहा कि नेपाल को देश के आर्थिक विकास पर ध्यान देना चाहिए जिससे सभी के लिए अवसर पैदा होंगे और भारत इस दिशा में सहयोग के लिए तैयार है। समारोह की अध्यक्षता सोसायटी के अध्यक्ष प्रेम लश्केरी ने की। नेपाल 20 साल में पहली बार स्थानीय चुनाव करा रहा है जो नेपाल के लोकतंत्र की ओर बढऩे के कठिन रास्ते में बड़ा कदम है।
Powered by Blogger.