Header Ads

दार्जिलिंग/सिक्किम के स्टूडेंट्स से मिलकर गोरखा जनरल शक्ति गुरुंग ने गोरखालैंड का किया समर्थन


दीपक राई
वीर गोरखा न्यूज नेटवर्क
देहरादून : ममता बनर्जी के दमन से पीड़ित दार्जिलिंग पहाड़ की तपिश अब पूरे भारत में महसूस की जा रही है। आज दार्जिलिंग और सिक्किम के देहरादून में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स ने बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त गोरखा जनरल शक्ति गुरुंग से मिले। जनरल गुरुंग ने स्टूडेंट्स से मिलकर उन्हें गोरखालैंड राज्य की मांग पर अपने सपोर्ट की बात कही। उन्होंने जल्द ही देहरादून में गोरखा समाज के आवाज को और अधिक बुलंद करने की बात स्टूडेंट्स के समक्ष रखी। यह देश पहला अवसर है जब किसी जनरल रैंक के किसी गोरखा व्यक्ति ने खुलकर गोरखालैंड की मांग का समर्थन किया है।

जनरल शक्ति गुरुंग पूर्व में भारतीय सेना में बतौर सैन्य सचिव अपनी सेवा दे चुके है। इसके अलावा म्यांमार में मिलिट्री अटैची भी रह चुके है। गुरुंग को नार्थ-ईस्ट के मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है। उत्तराखंड गोरखा कल्याण परिषद में भी गुरुंग बतौर अध्यक्ष मनोनीत किए गए थे। वर्तमान में गुरुंग देहरादून में रहकर गोरखा समाज के बीच कार्य कर रहे है।

 

गोर्खाली सुधार सभा में गोरखालैंड मुद्दे पर बैठक
गढ़ी कैंट स्थित गोर्खाली सुधार सभा में आज गोरखालैंड राज्य के समर्थन में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में फैसला लिया गया कि उत्तराखंड के समस्त गोरखा समाज गोरखालैंड राज्य के मांग पर अपना समर्थन एक विशाल रैली निकालकर देगा। जो रविवार के दिन आयोजित किया जाएगा। इस बैठक में सभा के अध्यक्ष बीएस छेत्री के अलावा जनरल शक्ति गुरुंग, ब्रिगेडियर पीएस गुरुंग, भागोप के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कर्नल डीएस खड़का, कर्नल जीवन छेत्री, कांग्रेस नेत्री गोदावरी थापा थापली, भाजपा गोरखा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डी भूटिया, समाजसेविका पूजा सुब्बा ,सुषमा प्रधान, कमला थापा, गोरखा डेमोक्रेटिक फ्रंट की अध्यक्ष उमा इंदिरा उपाध्याय, सभा की मीडिया प्रभारी प्रभा शाह, गोरखा उपजातिय समन्वय समिति के अध्यक्ष कमाल कुमार राई समेत कई गणमान्य लोग इस बैठक में शामिल रहे।

 
सभा की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष से किया स्टूडेंट्स  मुलाक़ात
गोर्खाली सुधार सभा की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सारिका प्रधान से भी उनके कार्यालय में दार्जिलिंग और सिक्किम स्टूडेंट्स ने मिलकर गोरखालैंड राज्य की मांग को पुरजोर तरह से सामने रखा। 

Powered by Blogger.