भारत के एकमात्र नेपाली भाषी ABN TV पर बैन को बिमल गुरुंग ने बताया अलोकतांत्रिक कदम
वीर गोरखा न्यूज नेटवर्क
दार्जीलिंग : भारत की एकमात्र राष्ट्रीय नेपाली भाषी गोरखा सैटेलाइट चैनल एबीएन टीवी को कल रात पश्चिम बंगाल सरकार के द्वारा बैन किए जाने के बाद गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष बिमल गुरुंग ने इस पर कड़ा एतराज जताया है। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि पहाड़ की जनता के लिए राज्य सरकार ने सभी स्थानीय टीवी समेत इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाया है। अब उसके बाद दार्जिलिंग पहाड़ में भारत की एकमात्र नेपाली भाषी गोरखा चैनल को बंद कर दिया है, जो बेहद दुखद है।
उन्होंने आगे कहा कि इस तरह मीडिया और इंटरनेट सेवा को बैन करने के पीछे राज्य सरकार की गोरखा एवं गोरखालैण्ड मांग के प्रति तानाशाही नीति स्पष्ट हो गयी है। गणतान्त्रिक गोरखालैंड आन्दोलन की आवाज को इस तरह अगणतान्त्रिक तरीके से दबाने का प्रयास लगातार हो रहा है। राज्य सरकार की इस तरह की तानाशाही और अन्यायपूर्ण नीति का बिमल गुरुंग ने अपने पार्टी की तरफ से घोर विरोध प्रकट किया है।
Post a Comment