Header Ads

गोर्खाली सुधार सभा : अपने नामांकन वापसी की ख़बरों का गोविंद थापा ने किया खंडन, बोले - लड़ूंगा चुनाव




वीर गोरखा न्यूज नेटवर्क
देहरादून : 6 अगस्त को होने वाले गोर्खाली सुधार सभा के चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी घटनाक्रम में सभा के पूर्व जनरल सैक्रेटरी और इस बार के चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार गोविंद थापा ने अपने नाम वापसी की खबर का खंडन किया है। उन्होंने सोमवार 24 जुलाई 2017 को स्थानीय हिंदी समाचार-पत्रों में प्रकाशित उनकी नाम वापसी की खबरों को भ्रामक और पूर्णतः गलत बताया। थापा ने वीर गोरखा न्यूज पोर्टल को बताया कि वह नामांकन पत्र वापसी के अंतिम दिन 23 जुलाई 2017 को शहर से बाहर थे, इसलिए उनके द्वारा नामांकन वापसी किसी भी प्रकार से हो ही नहीं सकती है। उन्होंने आगे कहा कि मैं चुनाव अपने सिद्धांतों के अनुरूप लड़ रहा हूँ , पीछे हटने का प्रश्न ही नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब वह सभा के जनरल सेक्रेटरी थे, तब उन्होंने 'अनचाहा' आदेश ना मानने के कारण ही नैतिक आधार पर अपने पद से इस्तीफ़ा दिया था।

गौरतलब है कि कल ही अध्यक्ष पद के अन्य उम्मीदवार कमल कुमार राई ने गोरखा समाज के एकता का संदेश देते हुए अपने अन्य उम्मीदवार पदम सिंह थापा के समर्थन में अपना नामांकन वापस ले लिया था। इसके अलावा अभी अध्यक्ष पद के अन्य उम्मीदवार नर प्रसाद गुरुंग के नामांकन वापसी पर सस्पेंस बरकरार है।


Powered by Blogger.