Header Ads

आदिकवि भानुभक्त जयंती: गोर्खाली सुधार सभा, देहरादून ने बांटी प्रतिभावान स्टूडेंट्स को छात्रवृतियां, PHOTOS

 

वीर गोरखा न्यूज नेटवर्क
देहारादून : नेपाली भाषा के आदिगुरु भानभक्त आचार्य के 203वें जयंती के अवसर में गोर्खाली सुधार सभा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के मेधावी स्टूडेंट्स का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान साहित्यकार और शिक्षाविद भूपेंद्र छेत्री ने भी अपने विचार उपस्थित लोगों के सामने रखें।

सभा की मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि साल 1938 में स्थापित गोर्खाली सुधार सभा नियमित रूप से प्रतिवर्ष गोर्खाली समाज के प्रातिभावान स्टूडेंट्स को अधिकतम अंक लाने पर सम्मानित करने के साथ छात्रवृतियां भी प्रदान करता रहता है। इस बार भी स्टूडेंट्स के अलावा प्रशिक्षण कार्यक्रम में अव्वल रहने वाली समाज की युवा महिलाओं को भी प्रशस्ति पत्र बांटे गए।

कार्यक्रम के दौरान सभा के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट कर्नल (रिटायर्ड) भगवान सिंह छेत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कर्नल नारायण सिंह थापा, महासचिव पदम सिंह थापा, समाजसेवी भूपेंद्र अधिकारी, पूजा सुब्बा, उमा इंदिरा उपाध्याय, सूर्य बिक्रम शाही, जोगेंद्र शाह, देहरादून गोरखा उपजातीय समन्वय समिति के अध्यक्ष कमल कुमार राई समेत समाज के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

















 


Powered by Blogger.