Header Ads

देहरादून से भी गोरखालैंड राज्य के सपोर्ट में "चिट्ठी आंदोलन" शुरू, PM मोदी के नाम होगा पत्राचार, PHOTOS


ईश्वर थापा 
वीर गोरखा न्यूज नेटवर्क 
देहरादून : सिक्किम से शुरू हुए अनूठे 'चिट्ठी आंदोलन" की चिंगारी अब देवभूमि उत्तराखंड पहुंच चुकी है। गुरूवार के दिन देहरादून में बड़ी संख्या में गोरखा समाज की महिलाओं और पुरुषों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम गोरखालैंड राज्य की मांग करते हुए PMO को पत्र लिखा। गोर्खाली सुधार सभा में गोर्खाली महिला हरतालिका तीज उत्सव कमेटी की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर "चिट्ठी आंदोलन" में हिस्सा लेते हुए गोरखालैंड की आवाज बुलंद की। इस अवसर पर कांग्रेस नेत्री गोदावरी थापा थापली, कर्नल (रिटायर्ड) दीवान सिंह खड़का, कमल कुमार राई, उमा इंदिरा उपाध्याय, पूजा सुब्बा, उपासना थापा, मीनू आले, कमला थापा, नलिन प्रधान, कर्नल (रिटायर्ड) भूपेंद्र छेत्री, लीला बहादुर सिंह थापा, जेबी कार्की, पदम सिंह थापा, राजन छेत्री, रामकृष्ण बराल, काजल थापा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। बहुत जल्द अब गोरखालैंड के सपोर्ट में सजल रहा यह 'चिट्ठी आंदोलन' हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और मध्यप्रदेश से भी शुरू होने जा रहा है।







  
Powered by Blogger.