देहरादून में भारतीय मगर समाज समिति के तत्वाधान में 100 पौधों का किया गया वृक्षारोपण, PHOTOS
दीपक राई
वीर गोरखा न्यूज नेटवर्क
देहरादून : रविवार के दिन भारतीय मगर समाज समिति, देहरादून के तत्वाधान में तेलपुरा, सेलाकुई एवं भगवानपुर भाववाला क्षेत्र में 100 पौधों का वृक्षारोपण किया गया। सर्वप्रथम यूबीएस एकेडमी तेलपुरा के नजदीक समिति एवं स्थानीय ग्रामीणों ने 70 फलदार एवं औषधीय पौधों का वृक्षारोपण किया गया एवं 25 पौधों को ट्री गार्ड सुरक्षित किया गया। समिति को 100 पौधें और 25 ट्री गार्ड एमडीडीए के सौजन्य से प्राप्त हुए थे। इसके बाद सेलाकुई स्थित शमशान घाट में 15 पौधे और 15 पौधे भाववाला के प्राइमरी स्कूल में वृक्षारोपित किए गए।
पौधारोपण के बाद प्रत्येक पौधों की लालन-पालन की जिम्मेदारी स्थानीय ग्रामीणों के एक-एक परिवार को बांटी गई है एवं उनका नाम लिखा गया है। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष कर्नल डीबी थापा ने पौधों की सुरक्षा को अधिक महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम में समिति के महासचिव गोवर्धन राना ने पर्यावरण सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने उत्तराखंड के हरेला पर्व में अधिक से अधिक पौधें लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया।
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष कर्नल डीबी थापा, महासचिव गोवर्धन राना, कोषाध्यक्ष अनिल थापा, संगठन मंत्री संजय थापा, सुरेश थापा, पीपी थापा, जगत बहादुर राना, राम सिंह बुढाथोकी, सोबित राना, हरी बहादुर थापा, राम बहादुर थापा, जिला पंचायत सदस्य रमेश चंद, श्रीमती पवित्रा देवी थापा, पंडित लोक हरी, मदन सिंह थापा, अर्जुन सिंह थापा, छविलाल बुढाथोकी, किशन सिंह थापा एवं खर्क बहादुर थापा सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने सहयोग किया एवं वृक्षारोपण तथा पर्यावरण सुरक्षा की शपथ ली।
Post a Comment