Header Ads

देहरादून : विकासनगर स्थित DAV कॉलेज छात्र संघ चुनाव जीतकर गोर्खाली बेटी भाग्यश्री छेत्री बनी अध्यक्ष



वीर गोरखा न्यूज पोर्टल
देहरादून : उत्तराखंड राज्य से गोर्खाली समाज के लिए एक अच्छी खबर आई है। विकासनगर में स्थित वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नोकोत्तर महाविद्यालय (डाकपत्थर) में हुए छात्र संघ के चुनावों में अध्यक्ष पद पर गोर्खाली बेटी भाग्यश्री छेत्री विजयी हुई है।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP) से चुनाव लड़ते हुए भाग्यश्री ने अपने निकटम उम्मीदवार को 49 मतों से परास्त किया। भाग्यश्री को कॉलेज के सभी स्टूडेंट्स ने मिलनसार स्वभाव और विकासशील रहने के कारण अपना पसंदीदा प्रत्याशी माना। गौरतलब है कि भाग्यश्री के पिता लीला सिंह छेत्री भी प्रतिष्ठित गोर्खाली सुधार सभा में शाखा अध्यक्ष पद पर आसीन है।उत्तराखंड में सक्रिय राजनीति की पाठशाला समझी जाने वाली छात्र संघ के चुनाव में भाग्यश्री की जीत गोर्खाली समाज में अन्य युवाओं को राजनीति में आने के लिए प्रेरित करेगा। वीर गोरखा न्यूज पोर्टल की तरफ से भाग्यश्री छेत्री को हार्दिक बधाई। भाग्यश्री की इस जीत पर वरिष्ठ समाजसेवी सूर्यबिक्रम शाही, देविन शाही और विशाल थापा एवं उत्तराखंड सर्व समाज महासंघ की प्रदेश महिला अध्यक्ष सारिका प्रधान एवं सचिव संजय मल्ल ने उनको भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की है।










Powered by Blogger.