बंद समर्थक 48 वर्षीय रोमिला राई की पुलिस की पिटाई से दर्दनाक मौत, पहाड़ में भारी तनाव
वीर गोरखा न्यूज पोर्टल
दार्जिलिंग : गुरूवार को गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के नेता बिनॉय तामंग द्वारा बंद खोलने के निर्णय के बाद दार्जिलिंग में बंद का समर्थन कर रहे सैकड़ों प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने बल प्रयोग किया। इसमें 48 वर्षीय रोमिला राई की पुलिस की लाठी से सिर में गंभीर चोट लगने के कारण दर्दनाक मृत्यु हो गयी। रोमिला मोर्चा की 10वीं समर्थक है, जिनकी मृत्यु इस बार के गोरखालैंड आंदोलन के दौरान हुई है। पहाड़ में गोरखालैंड को लेकर 8 जून से लगातार अलग राज्य के लिए आंदोलन जारी है।
मोर्चा समर्थकों ने कल हुए घटनाक्रम के बाद कर्सियांग, दार्जिलिंग और कालिम्पोंग में गुरूवार शाम से ही बंद के समर्थन में रैली प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था। शाम को बिमल गुरुंग के बिनॉय तामंग और अनित थापा को गोरखालैंड से धोखा करने के आरोप के बाद यहाँ स्थिति बिगड़ने लगी थी। साथ ही बिमल ने कहा कि वह जल्द ही नई दिल्ली में GJM की एक टीम को भेजने जा रहे है, जहां वह केंद्रीय नेताओं से गोरखालैंड मुद्दे पर चर्चा करेंगे। आज होने वाली मोर्चा के केंद्रीय समिति की बैठक में उपस्थित होने वाले 93 मेम्बर्स में से 30 मेम्बर्स को बिनॉय खेमे का बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार बिनॉय जल्द ही अपनी एक नई राजनैतिक पार्टी के गठन की घोषणा कर सकते है।
Post a Comment