पटना : बिहार की राजधानी पटना में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ज्वाइंट कमिश्नर राम बाबू गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। ज्वाइंट कमिश्नर राम बाबू गुप्ता पर आरोप है कि इन्होंने सिक्किम की एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत और छेड़छाड़ की है। आरोपी ज्वाइंट कमिश्नर राम बाबू गुप्ता को बुधवार 21 फरवरी की अलहे सुबह 3 बजे पटना की विशेष पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है।
छात्रा कर रही है मेडिकल की तैयारी
सिक्किम की छात्रा मेडिकल की तैयारी कर रही थी। जिस हॉस्टल में छात्रा रह रही थी, राम बाबू गुप्ता उसके चीफ मेंटॉर है। पीड़िता के पिता सिक्किम में पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल हैं। छेड़छाड़ के इस मामले को लेकर पटना के दीघा थाना में मंगलवार 20 फरवरी देर रात केस दर्ज कराया गया था। लड़की के पिता ने बिहार सरकार से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
हॉस्टल में हुई छेड़खानी
डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी के मुताबिक रामबाबू गुप्ता के कोचिंग में सात से आठ राज्यों के छात्र पढ़ते हैं। इसमें सिक्किम की छात्रा भी शामिल हैं। इनका ये कोचिंग बोरिंग रोड में है और हॉस्टल दीघा के रेलवे कॉलोनी में है। इस हॉस्टल में सिक्किम की दो दर्जन से अधिक छात्राएं रहकर पढ़ाई करती हैं।
अकेला पाकर छात्रा के कमरे में घुसा आरोपी
स्थानीय मीडिया के मुताबिक शनिवार रात को यहां के सभी छात्र-छात्राओं को फिल्म दिखाई जाती है। इस शनिवार 17 फरवरी को हर छात्र फिल्म देखने चले गए थे लेकिन पीड़ित छात्रा नहीं गई थी। आरोपी रामबाबू भी छात्राओं के हॉस्टल वाले फ्लोर पर कमरे में ही रहता था। ठीक पीड़िता छात्रा के सामने ही उसका कमरा था। इसी का फायदा उठाकर आरोपी रामबाबू पीड़िता छात्रा के घर में घुस गया था।
ऐसे बचाया छात्रा ने खुद को
छात्रा का आरोप है कि वह जब कमरे में अकेली थी। तभी रामबाबू उसके रूम में घुस गया और दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। किसी तरह धक्का देकर छात्रा ने आरोपी रामबाबू को वहां से बाहर निकाल कर दरवाजा अंदर से लॉक किया। जिसके बाद छात्रा ने पिता को फोन पर सारी बातें बताई और जल्दी ही पटना आने को कहा। पिता वहां से फ्लाइट लेकर पटना पहुंच और पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Post a Comment