Header Ads

हिमाचल प्रदेश के बकलोह में गोरखा समुदाय का पांच दिवसीय पारंपरिक होली पर्व का हुआ भव्य आगाज


बकलोह : बकलोह क्षेत्र के गोरखा समुदाय का पांच दिवसीय होली उत्सव सोमवार से शुरू हो गया। सुबह समुदाय के बुजुर्गो ने परिजनों के साथ कुल देवी व अन्य देवी देवताओं की पूजा-अर्चना की। इसके उपरांत परिजनों के माथे पर गुलाल का टीका किया। गोरखा समुदाय में होली के त्योहार का विशेष महत्व है। होली से पांच दिन पूर्व समुदाय में त्योहार शुरू हो जाता है। इन पांच दिनों में समुदाय के लोग एक दूसरे के घरों में जाकर नाच गाकर होली के त्योहार की खुशियां साझा करते हैं। होली के पर्व पर होलिका दहन करने उपरांत घरों मं बचे हुए होली के रंग को नदी पर जाकर विसर्जित किया जाता है। इस वर्ष भी समुदाय में त्योहार की खूब रौनक है।

No comments

Powered by Blogger.