Header Ads

देहरादून : साहसी गोरखा महिला लक्ष्मी थापा ने दिखाई बहादुरी, तेंदुए से भिड़कर बचाई जान


देहरादून : राजधानी छिददरवाला क्षेत्र के साहबनगर में बीते दोपहर के समय सौग नदी के किनारे चारा पत्ती लेनी गयी एक गोरखा महिला पर तेंदुए ( राज्य में गुलदार नाम से प्रचलित) ने अचानक हमला कर दिया। महिला ने बहादुरी दिखाते हुए महिला गुलदार से भिड़ गयी और अपनी जान बचायी। ग्रामीणों ने महिलाओं को लहूलुहान हालत मे ऋषिकेश सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे एम्स रेफर कर दिया। रविवार को दोपहर में साहबनगर निवासी लक्ष्मी थापा (48 वर्ष) के साथ पाँच अन्य महिलाओं के साथ घर से कुछ दूरी पर सौग नदी मे चारा पत्ती लेने गयी थी। वहीं इसी झाडियों में छिपे तेंदुए ने लक्ष्मी थापा पर हमला कर दिया। तेंदुए को देख साथी महिलाओं ने दशहत मे आ गये और हल्ला मचाते हुये भाग खडी हुयी। तेंदुए ने जैसे ही लक्ष्मी की गर्दन दबोचने का प्रयास किया, लक्ष्मी ने हिम्मत दिखाते हुये गुलदार से भिड गयी।गुलदार का जबड़ा पकड़ संघर्ष करने लगी तभी साथी महिलाओं और स्थानीय ग्रामीण लाठी-डंडो के सहारे पहुंचे और लक्ष्मी को तेंदुए के चुगल से छुड़ाया। वहीं साहबनगर क्षेत्र में तेंदुए के हमले की दूसरी घटना है। जिससे आसपास के ग्रामीणों में दशहत का माहौल है ।

No comments

Powered by Blogger.