Header Ads

देहरादून : 3/11 गोरखा राईफल्स ने मनाया स्थापना का प्लेटिनियम जुबली, लेफ्टिनेंट जनरल एके सिंह रहे मौजूद


वीर गोरखा न्यूज नेटवर्क
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित बीरपुर क्षेत्र के घंघोडा में भारत के सेना की गौरवशाली 11 गोरखा राइफल्स की थर्ड बटालियन ने अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण किए। इस अवसर पर बीते दिनों पलटन में प्लेटिनम जुबली समारोह धूमधाम के साथ इनके वेटरन और मौजूद सैन्य अधिकारियों एवं जवानों ने मनाया। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल एके सिंह (अति विशिष्ट सेवा मेडल, युद्ध सेवा मेडल, सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे। 

गौरतलब है कि लेफ्टिनेंट जनरल एके सिंह 11 गोरखा राइफल्स के कर्नल ऑफ रेजीमेंट भी है। दक्षिणी कमान के आर्मी कमांडर सिंह ने 3/11 गोरखा राईफल्स को उनकी गौरवपूर्ण यात्रा के लिए बधाई दी और इस अवसर पर वीर नारियों और युद्ध के वीर दिग्गजों को सम्मानित किया। 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल एके सिंह नेशनल डिफेंस एकेडमी पुणे एवं इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून के एलुमनी रहे हैं। साथ ही वह दिसंबर 1984 को 11 गोरखा राइफल्स के सातवीं बटालियन में कमीशन ऑफिसर के रूप में नियुक्त किए गए थे।

No comments

Powered by Blogger.