डैनी और मोहम्मद रफ़ी का युगल तराना
1978 में बनी फिल्म" नया दौर" में सिक्किम की शान और भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता डैनी ने अपने शौकिया गायन को पार्श्व्गायिकी बनाते हुए हिंदी फ़िल्मी संगीत के महान गायक मोहम्मद रफ़ी के साथ एक युगल गाना गाया . आप सभी पाठको के लिए यह गीत यूट्यूब के माध्यम से यहाँ पर पोस्ट कर रहा हूँ और उम्मीद करता हूँ कि आप सभी को यह दुर्लभ गीत ज़रूर पसंद आएगा.
Post a Comment