चिम्नी में तनाव बरकरार,पुलिस बल तैनात
कर्सियांग. महकमा से कुछ दूर स्थित चिम्नी में मंगलवार को गोरखा जनमुक्ति मोर्चा व गोरखा राष्ट्रीय मुक्ति मोर्चा कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प के बाद दूसरे दिन भी क्षेत्र में तनाव बरकरार रहा। हालांकि पुलिस बल तैनात होने के कारण शांति-व्यवस्था बनी हुई है। इसके लिए पुलिस बल के जवान लगातार विभिन्न क्षेत्रों में गश्त कर रहे हैं और छापेमारी का अभियान भी चल रहा है। इस बाबत पुलिस अधिकारियों ने बातचीत में बताया कि अभी तक इसमें किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, हालांकि आरोपियों की तलाश सरगर्मी से की जा रही है। इसको लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है और क्षेत्रीय लोगों से भी पूछताछ चल रही है।
इस बीच बुधवार को स्थिति तनावपूर्ण रही और लोग घरों में ही दुबके रहे। चारों तरफ सन्नाटा फैला रहा और एक-दूसरे से झड़प की घटना को लेकर चर्चा होती रही। पूरे दिन अधिकारियों की गाड़ियां आती-जाती रही और लोग हटते-बढ़ते रहे। इस बीच देर रात कई क्षेत्रों में पुलिस टीम ने छापे मारे, हालांकि इस दौरान कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई। इस बाबत गोजमुमो नेताओं का आरोप है कि मारपीट और खून-खराबा करना गोरामुमो का कार्य है। पिछले दिनों विधानसभा चुनाव के बाद सोनादा में गोजमुमो कार्यकर्ता रबिन राई की खुकरी से हत्या कर दी गई थी और इसमें कई लोग आरोपी बने थे। इससे पूर्व भी गोरामुमो पर कई आरोप लग चुके हैं। गोजमुमो कार्यकर्ताओं को जबरन फंसाने की कोशिश हो रही है। इसके विपरीत गोरामुमो नेताओं का कहना है कि गोजमुमो के कार्यकर्ता अपनी करनी को छुपा रहे हैं और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस बीच बुधवार को स्थिति तनावपूर्ण रही और लोग घरों में ही दुबके रहे। चारों तरफ सन्नाटा फैला रहा और एक-दूसरे से झड़प की घटना को लेकर चर्चा होती रही। पूरे दिन अधिकारियों की गाड़ियां आती-जाती रही और लोग हटते-बढ़ते रहे। इस बीच देर रात कई क्षेत्रों में पुलिस टीम ने छापे मारे, हालांकि इस दौरान कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई। इस बाबत गोजमुमो नेताओं का आरोप है कि मारपीट और खून-खराबा करना गोरामुमो का कार्य है। पिछले दिनों विधानसभा चुनाव के बाद सोनादा में गोजमुमो कार्यकर्ता रबिन राई की खुकरी से हत्या कर दी गई थी और इसमें कई लोग आरोपी बने थे। इससे पूर्व भी गोरामुमो पर कई आरोप लग चुके हैं। गोजमुमो कार्यकर्ताओं को जबरन फंसाने की कोशिश हो रही है। इसके विपरीत गोरामुमो नेताओं का कहना है कि गोजमुमो के कार्यकर्ता अपनी करनी को छुपा रहे हैं और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Post a Comment