Header Ads

23 सालो तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने वाले रणजी क्रिकेटर घनश्याम थापा

दीपक राई
आज भारत क्रिकेट के खेल और उसके जूनून में दीवानी है परन्तु इस खेल में गोरखा समाज की भागीदारी ना के सामान है . कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे है जिन्होंने इस खेल को ऊँचे स्तर पर खेला . भारत के घरेलू क्रिकेट की सबसे बड़ी स्पर्धा रणजी ट्राफी में लम्बे समय तक खेलने वाले गोरखा मूल के घनश्याम थापा ने सेना के लिए लगभग 23 सालो तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेली . इन 23 सालो की क्रिकेट में थापा ने कुल 25 मैच खेले और टीम में एक बल्लेबाज़ की हैसियत से बने रहे . 3 जनवरी 1956 को देहरादून में जन्मे घनश्याम थापा भारत के उन गिने चुने नेपाली मूल के प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों में से है जिन्होंने अपने खेल से गोरखा समाज का गौरव बढाया

 


घनश्याम थापा का प्रथम श्रेणी रिकार्ड
(बल्लेबाजी -1977 -2000 ) -
मैच - पारी -ना - रन - बेस्ट -औसत-100 -50 - कैच
25 - 44 - 5 - 885 - 106 * - 22.69 - 2 - 2 - 11

(गेंदबाजी)
गेंदे - रन - वि - बेस्ट - औ - 5 -10
132 - 61 - 1 - 1/8 - 61.00 - 0 - 0
Powered by Blogger.