गोरामुमो समर्थकों की गोजमो कार्यकर्ताओं से झड़प
कर्सियांग. कई दिनों बाद पहाड़ में मंगलवार को सुबह 11 बजे फिर से तल्खी का माहौल हो गया। दार्जिलिंग गोरखा पार्वत्य परिषद के गठन का जश्न मना रहे गोरामुमो समर्थकों की गोरखा जनमुक्ति मोर्चा कार्यकर्ताओं से झड़प हो गई। इस दौरान गुस्साई भीड़ ने गोरखा राष्ट्रीय मुक्ति मोर्चा के समर्थक के घर को आग के हवाले कर दिया गया और उसकी मोटरसाइकिल व अन्य वाहन भी फूंक दिए। घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में प्रशासनिक अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। किसी तरह आग पर काबू पाया गया। कर्सियांग के एसडीपीओ निमा नर्बू भोटिया ने बताया कि कर्सियांग से कुछ दूर स्थितचिम्नी में यह घटना हुई। आरोप है कि गोरखा राष्ट्रीय मुक्ति मोर्चा समर्थक सांगे रुम्बा की मोटरसाइकिल, मारुति वैन व मकान को गोजमुमो समर्थकों द्वारा पहले तोड़ाफोड़ा गया और इसके बाद उसे आग के हवाले कर दिया गया। उन्होंने बताया कि आग से मकान को आंशिक क्षति पहुंची है, लेकिन मोटरसाइकिल व मारुति गाड़ी पूर्ण रुप से जलकर नष्ट हो गए हैं।
इसकी जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर तुरंत कर्सियांग पुलिस व अग्निशमन विभाग के कर्मचारी दमकल लेकर पहुंचे। फलस्वरूप मकान में लगी आग पर काबू पा लिया गया। बता दें कि सोमवार को 22 अगस्त को मजूबा क्षेत्र में गोरामुमो के सदस्यों द्वारा दागोपाप का हस्ताक्षर दिवस मनाने के क्रम में कथित गोजमुमो समर्थकों से झड़प हुई थी। घटना इस विषय को लेकर घटना का सूत्रपात हुआ। घटना के संबंध में गोरामुमो व गोजमुमो दोनों समर्थकों द्वारा कर्सियांग थाने में एक-दूसरे के उपर मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस घटना की तहकीकात कर रही है। इस क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है। अभी तक इस मामले को लेकर किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। दूसरी ओर क्षेत्रीय गोजमुमो नेता नूरी शेर्पा ने इस आरोप को गलत करार दिया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीती रात गोजमुमो समर्थक पद्म बहादुर रुम्बा के मकान की कांच गोरामुमो समर्थक सांगे रूम्बा व उनके कुछ सहयोगियों ने मिलकर तोड़ दी थी। मंगलवार जो घटना घटी इससे गोजमुमो समर्थकों को कोई लेना-देना नहीं है। इस घटना को किसने अंजाम दिया, यह पुलिस बता सकती है।
इसकी जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर तुरंत कर्सियांग पुलिस व अग्निशमन विभाग के कर्मचारी दमकल लेकर पहुंचे। फलस्वरूप मकान में लगी आग पर काबू पा लिया गया। बता दें कि सोमवार को 22 अगस्त को मजूबा क्षेत्र में गोरामुमो के सदस्यों द्वारा दागोपाप का हस्ताक्षर दिवस मनाने के क्रम में कथित गोजमुमो समर्थकों से झड़प हुई थी। घटना इस विषय को लेकर घटना का सूत्रपात हुआ। घटना के संबंध में गोरामुमो व गोजमुमो दोनों समर्थकों द्वारा कर्सियांग थाने में एक-दूसरे के उपर मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस घटना की तहकीकात कर रही है। इस क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है। अभी तक इस मामले को लेकर किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। दूसरी ओर क्षेत्रीय गोजमुमो नेता नूरी शेर्पा ने इस आरोप को गलत करार दिया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीती रात गोजमुमो समर्थक पद्म बहादुर रुम्बा के मकान की कांच गोरामुमो समर्थक सांगे रूम्बा व उनके कुछ सहयोगियों ने मिलकर तोड़ दी थी। मंगलवार जो घटना घटी इससे गोजमुमो समर्थकों को कोई लेना-देना नहीं है। इस घटना को किसने अंजाम दिया, यह पुलिस बता सकती है।
Post a Comment