Header Ads

भक्तराज आचार्य के जीवन पर फिल्म "आचार्य"

दीपक राई
भाषा में लगातार परिवर्तन का दौर युवा वर्ग की सक्रियता से बढ़ रहा है , एक ओर युवा संगीत , ऊँचे ओहदे और रचनात्मकता को बेहतर तरह से ढालने में अपना योगदान दे रहे है उसी कड़ी में प्रशांत रसैले , जिनको आप सोनी पिक्स में गेटवे नामक टेलेंट हंट कार्यक्रम में देख चुके हो ,जैसे युवा और विचारशील लोग अब अपने हुनर से नेपाली भाषा के सिनेमा को बेहतर कर रहे है . नेपाली आधुनिक गीत के मशहूर गायक और संगीतकार भक्त राज आचार्य के जीवन को रूपहले परदे पर उतारने का सिक्किम के युवा लोग कर रहे है , निर्माता रोशन राई के निर्माण में एक करोड़ के बजट वाली इस फिल्म का नाम "आचार्य" है जिसका निर्देशन प्रशांत रसैलेकर रहे है , इस फिल्म में सारे गीत स्वयं भक्त राज आचार्य द्वारा सजाये गए गीत है .इस फिल्म में मुख्य नायक की भूमिका सत्य राज आचार्य निभा रहे है जो खुद भक्त राज के बड़े बेटे है एवं अभिनेत्री अरुणा कारी नेपाली फिल्म इंडस्ट्री से है , इस फिल्म की शूटिंग 20 फीसदी सिक्किम , 40 फीसदी दुअर्स और बाकी नेपाल की राजधानी काठमांडू और उसके आसपास होगी .गौरतलब हो की सन 2009 में रोशन राई ने सिल्क रूट नामक फिल्म निर्माण कंपनी की नींव राखी थी जिसका मुख्य उद्देश्य सिक्किम के प्रतिभाशाली लोगो को आगे लाना रहा है .

भक्तराज आचार्य
सन 1942 को नेपाल के पहाडी जिले धनकुटा में जन्मे भक्तराज आचार्य ने एक लम्बा शुरुआती समय दार्जीलिंग और दुअर्स में बिताया , उसके बाद सत्तर के दशक के प्रारम्भ में काठमांडू में आयोजित राष्ट्रीय संगीत प्रतियोगिता में गायकी और संगीत दोनों में स्वर्ण पदक जीता, इसके बाद वह रेडियो नेपाल से जुड़ गए.16 साल के अपने सफल करियर के दौरान भक्तराज ने तकरीबन 450 से अधिक गानों को रिकार्ड किया , मजेदार तो यह है कि इन सारे गानों में से 20 या 25 गीत दूसरो के द्वारा संगीतबद्ध था .

आचार्य फिल्म के जारी हुए कुछ तस्वीरें -




No comments

Powered by Blogger.