सिलीगुड़ी,जलपाइगुड़ी,कालिम्पोंग में 1-1 व्यक्ति की मौत
दार्जिलिंग। आज शाम को आये भूकंप से मरने वालो की तादाद धीरे धीरे समय के साथ बढ़ रही है ,ताज़ा जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के उत्तरी इलाकों में भूकम्प के चलते तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कम से कम 46 लोग घायल हो गए। उत्तर बंगाल मामलों के मंत्री गौतम देब ने कहा कि सिलीगुड़ी और जलपाइगुड़ी में भूकम्प से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। पुलिस के मुताबिक तीसरी मौत कलिम्पोंग में हुई। देब ने बताया कि कलिम्पोंग और कुर्सियांग में कई स्थानों पर भूस्खलन हुए हैं जबकि सिलिगुड़ी में एक नर्सिग होम में कई लोग घायल हुए। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में बताया कि भूकम्प के बाद राज्य के उत्तरी हिस्सों में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई। सिलिगुड़ी में डॉक्टरों ने बताया कि करीब 22 लोगों को भर्ती किया गया है और 24 अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
Post a Comment