भूकंप पर प्रधानमंत्री ने बुलाई आपात बैठक
नई दिल्ली। भूकंप के कारण पूर्वोत्तर में बड़े पैमाने पर नुकसान की आशंका के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग से बात कर केंद्र की ओर से हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया है। साथ ही प्रधानमंत्री ने कैबिनेट सचिव को आपदा प्रबंधन की आपात बैठक बुलाने के निर्देश दिए हैं। खबर लिखे जाने तक राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना से इंकार किया। भूकंप की तीव्रता को देखते हुए हरकत में आए आपदा प्रबंधन तंत्र ने एनडीआरएफ की दो टीमें राहत व बचाव सामग्री के साथ रवाना कर दी है। वायुसेना के मुताबिक हिंडन एयर बेस से दो सी-130 जे एनडीआरएफ के दस्तों और राहत सामग्री के साथ बागडोगरा भेजे जा रहे हैं। साथ ही आगरा से दो एएन-32 विमानों को कोलकाता रवाना किया गया है। एक एवरो विमान को भी संभावित जरूरत के लिए तैनात किया गया है। भू-विज्ञानियों के मुताबिक भारतीय प्लेट और यूरेशिया प्लेट के बीच टकराव और दोनों के बीच बढ़ता तनाव ताजा झटकों की जड़ में बताया जा रहा है।
(साभार -जागरण)
Post a Comment